Balrampur dex. बलरामपुर जिले के रामानुजगंज जो अंतर राज्य सीमा झारखंड से सटा हुआ है जहां पर सप्ताहिक बाजार करने के लिए झारखंड और रामचंद्रपुर ब्लॉक के दूरदराज से काफी संख्या में ग्रामीण का आना रामानुजगंज होता है अपनी आवश्यक सामग्री रामानुजगंज से खरीदारी कर अपने ग्राम को जाते हैं लेकिन सप्ताहिक बाजार की भीड़ का आड़ लेकर मोबाइल चोर रामानुजगंज को अपना एक सुरक्षित अड्डा बना चुके हैं क्योंकि यहां सप्ताहिक बाजार रविवार को काफी संख्या में ग्रामीण आते हैं और उन्हीं की आड़ में यह मोबाइल चोर सब्जी बाजार आए हुए लोगों का मोबाइल पार कर देते हैं और चोरी करने के बाद
तत्काल उसे स्विच ऑफ और सिम को निकाल कर फेंक देते हैं जिससे इनको ट्रेस करना काफी मुश्किल हो जाता है जी हां हम बात कर रहे हैं बलरामपुर जिले के रामानुजगंज की जहा आज सप्ताहिक बाजार रविवार को लगा हुआ था जिसमें रामानुजगंज के प्रतिष्ठित लोगों के मोबाइल चोरी हो गए चोरी होने के बाद तत्काल ही रामानुजगंज थाने को सूचित किए मौके पर पहुंचकर पुलिस ने खोजबीन की लेकिन मोबाइल का कहीं कोई सुराग नहीं लगा आपको बता दें कि आज तीन लोगों के सब्जी बाजार से मोबाइल चोरी हो गए जिसमें एक बटालियन के आरक्षक और दूसरे शिक्षक और तीसरे व्यक्ति जो रामानुजगंज सब्जी मार्केट के पास ही के
व्यापारी हैं उनके मोबाइल चोरी हो गए पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार इससे पूर्व भी रामानुजगंज से मोबाइल चोरी की काफी शिकायतें प्राप्त हुई है लेकिन पुलिस का कहना है कि मोबाइल चोरी करने के बाद तत्काल चोर रामानुजगंज के ही मोबाइल दुकानों में सबसे पहले मोबाइल ट्रेस करने का साधन है ईएमआई नंबर को पैक करवा कर दूसरे ईएमआई नंबर मोबाइल पर चढ़ा देते हैं जिससे इन मोबाइल को ट्रेस करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है क्योंकि जांच एजेंसी आई एम आई नंबर या मोबाइल एजेंसी इन्हीं नंबरों से मोबाइल को ट्रेस करती है मोबाइल चोर काफी शातिर होते हैं और उसे तत्काल बंद कर सबसे पहले एमआई को चेंज करते हैं जिससे पुलिस इन तक नहीं पहुंच पाती है और मोबाइल चोर खुले आम घूमते हैं वही लोगों का कहना है कि अगर सब्जी मार्केट में नगरी निकाय प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी लगवाया जाए तो शायद मोबाइल चोरी पर अंकुश लगाया जा सकता है