कोरिया। रायपुर में CGMSC की प्रथम औपचारिक बैठक में संचालक के रूप में विधायक विनय जायसवाल शामिल हुवे CGMSC की 37 वीं बैठक में स्वास्थ मेडिकल सुविधाओं के 30 एजेंडो पर चर्चा हुई। जिसमें प्रमुख रुप से राज्य में विभिन्न अस्पतालों में दवाइयों एवं जरूरी इक्विपमेंट्स की पर्याप्त आपूर्ति करने सहित आमजनों को सीधा लाभ पहुंचाने एवं व्याप्त अनियमितताओं को सुधार कर और बेहतर पारदर्शिता के साथ कार्य करने के दिशा में सार्थक चर्चा की गई
वहीं बैठक में विधायक विनय जायसवाल ने मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में बनने वाले नए मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर उसकी कार्य योजना,भूमि चयन,वित्तीय प्रशासकीय स्वीकृति व अन्य कार्यों को भी गति गति प्रदान करने की बात रखी* साथ ही कोरिया जिले में 40 करोड़ की लागत से बनने वाले जिला अस्पताल का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कर सर्व सुविधा युक्त जिला अस्पताल बनाए जाने की बात रखी। बैठक में चेयरमैन डॉ. प्रीतम राम, संचालक डॉ. के.के.ध्रुव,स्वास्थ एवं विभागीय अधिकारी मुख्य रूप से शामिल रहे।