छत्तीसगढ़बलरामपुर

रेत खदान के शिकायत व विवाद के बाद मौके पर पहुँचे अधिकारी,,,चर्चा के बाद ग्रामीण हुए संतुष्ट…

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी राजपुर तहसीलदार सुरेश राय एवं थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ग्राम धंधापुर जाकर धंधापुर, परसवार व छिंदिया के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनकर उसके समाधान हेतु उन्हें आश्वस्त किया।


      ग्राम पंचायत धंधापुर में स्थित महान नदी पर स्वीकृत रेत खदान में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी राजपुर तहसीलदार सुरेश राय थाना प्रभारी अखिलेश सिंह तथा खनीज निरीक्षक एवं सर्वेयर बलरामपुर ग्रामवासियों की उपस्थिति में रेत खदान संचालन के प्रारंभिक शिकायत/विवाद के समाधान हेतु ग्रामवासी तथा खदान संचालन के बीच चर्चा किया गया। चर्चा में ग्रामवासियों के पानी संकट का विषय पर संचालन कर्ता द्वारा पीने की पानी की व्यवस्था हेतु बोर तैयार कर देने की बात कही गई जिससे ग्रामीण इस प्रस्ताव से संतुष्ट हुए। ग्रामीणों को नदी के भीतर निर्माणाधीन पुल से लगभग 100 मीटर दूरी पर कुआँ हुआ बना है जिसको रेत खनन से नष्ट नहीं करने को आश्वस्त किया गया। रेत खनन करने वाला ग्रामीणों को किसी प्रकार धमकियाँ नहीं दे यह बात ग्रामीणों द्वारा उल्लेख किया गया। ग्रामीणों द्वारा रेत खनन कार्य लेबर मजदूर द्वारा कराने की मांग किया गया जिसमे रेत खदान संचालन कर्त्ता सौरभ सिँग द्वारा ग्रामीणों के सभी मांगों को मान लिया गया। वर्तमान में रेत खनन का कार्य बंद है।चर्चा के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई।

Related Articles

Back to top button