रोहित मिंज एनसीसी कैडर 15 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे
शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के एनसीसी कैडेट श्री रोहित मिंज बी.ए. तृतीय वर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे छत्तीसगढ़ राज्य की विशेष पिछड़ी मुरिया जनजाति के कला, जीवन-शैल, वेशभूषा एवं सांस्कृतिक विशेषताओं का पारंपरिक वेशभूषा धारण कर माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं देश के समक्ष प्रदर्शन करेंगे, उनका चयन 06 जुलाई से चल रहे एक भारत श्रेष्ठ स्वतंत्रता दिवस कैंप से हुआ था।
ज्ञातव्य है कि मुरिया जनजाति छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति में से एक है, यह जनजाति सांस्कृतिक दृष्टि से एक सम्पन्न जनजाति है। यही वजह है कि आजादी के 75वें वर्ष के अमृत महोत्सव में रोहित मुरिया जनजाति सांस्कृतिक सम्पन्नताओं को देश के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 में एनसीसी कैडेट रोहित मिंज का चयन होने पर शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य एन.के.देवांगन, वरिष्ठ प्राध्यापक यू.के.पाण्डेय, एन.के.सिंह, डॉ. अर्चना गुप्ता, डॉ एस.एन.साहू, एनसीसी एएनओ ओम शरण शर्मा, योगेश राठौर एवं महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।