छत्तीसगढ़बलरामपुर

लोक अदालत में हो अधिकतम मामले का हो निपटारा,,,सुश्री अकांक्षा बेक…

राजपुर। आगामी 11 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है राष्ट्रीय वृहद लोक अदालत 2023 में प्रथम बार आयोजित होने जा रही है जिसमें लंबित मामलों के अलावा संभावित मामलों के लिए प्री लिटिगेशन मामलों को प्रस्तुत कर उनके निपटारे सुलह समझौते के माध्यम से किए जाने पर जोर देने न्यायाधीश सुश्री आकांक्षा बेक ने आह्वान किया।
      स्थानीय अधिवक्ता कक्ष में न्यायालय के कार्य क्षेत्र में स्थित संपूर्ण अधिकारियों के साथ-साथ अधिवक्ता गणों की बैठक लेकर आज न्यायधीश सुश्री आकांक्षा बेक ने कहा की आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिकतम मामले उभय पक्षों के आपसी सामंजस्य  से निपटारे की भरपूर कोशिश की जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा मामले निपट सकें।इसके अलावा मोटर यान अधिनियम व आबकारी अधिनियम के ऐसे मामले जिससे सार्वजनिक जीवन प्रभावित होता है उन मामलों को भी पेश करने की बात कही गई ताकि ऐसे अपराध में संलिप्त लोगों लोगों के विरुद्ध कार्यवाही हो तथा अधिकतम जुर्माना वसूली भी हो सके। बैठक में नगरीय निकाय के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि संपत्ति कर व नगर पंचायत के बकाया करों की वसूली से संबंधित मामले भी प्रस्तुत करें।
लोक अदालत हेतु आयोजित पूर्व तैयारियों को लेकर की गई इस बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल,सचिव सुनील सिंह,जितेंद्र गुप्ता,लाल मोहन राम,संजय पांडेय,विपिन जयसवाल,वीरेंद्र जयसवाल,अशोक बेक, सुनील चौबे, सुषमा शुक्ला व न्यायालयीन स्टाफ सहित, स्थानीय बैंकों के शाखा प्रबंधक,वन परीक्षेत्र अधिकारी महाजन साहू,थाना राजपुर से उपनिरीक्षक अश्वनी पांडेय, आबकारी उपनिरीक्षक श्री साहू व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button