छत्तीसगढ़बलरामपुर

लोगों से पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाली सन प्लांट कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार,,,भेजा गया जेल…

बलरामपुर। थाना रामानुजगंज क्षेत्र अंतर्गत सन प्लांट कम्पनी द्वारा लोगो से 5 वर्ष में पैसा दुगुना करने का झांसा देकर पैसा जमा कराया गया था जिसके बाद उक्त कंपनी फरार हो गयी थी व लोगो का पैसा वापिस नहीं किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना रामानुजगंज में धारा 420, 34 एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
     उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पश्चिम बंगाल कोलकाता जाकर प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु थाना रामानुजगंज व थाना शंकरगढ़ की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा पश्चिम बंगाल कोलकाता जाकर फरार आरोपियों का पता किया गया तथा प्रकरण के आरोपी डायरेक्टर अमित चौधरी पिता स्व. दिनेश चन्द्र चौधरी निवासी अरुणा चाल, रहरा कोलकाता को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया हैं।इस पूरे कार्यवाही में निरीक्षक संतलाल आयाम, उपनिरीक्षक हेमंत कुमार अग्रवाल, सहायक उपनिरीक्षक टिकेश्वर यादव, राफेल तिर्की, आरक्षक समीर कुजूर, बबलू बेक की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button