बलरामपुररामचंद्रपुर

,,वर्षों का सपना हुआ साकार ,, नवीन तहसील कार्यालय भवन &नवीन वन परीक्षेत्र कार्यालय का भूमि पूजन

ग्राम पंचायत रामचंद्रपुर में 71लाख रुपए की लागत से नवीन तहसील कार्यालय भवन एवं 37लाख रुपए लागत से बनने वाले नवीन वन परीक्षेत्र कार्यालय का भूमि पूजन ग्राम पंचायत चेरवाडीह के आश्रित ग्राम बरवाडीह में विधायक बृहस्पत सिंह कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रयाल पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर रामचंद्रपुर पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह का फूल माला एवं सैला नृत्य के साथ हजारों क्षेत्रवासियों के द्वारा


इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि आज क्षेत्र के लिए यह दिन ऐतिहासिक है रामचंद्रपुर क्षेत्र के लिए विकास की एक नई पारी की शुरूआत होने जा रहा है जहां पहले क्षेत्र के लोगों को किसी भी काम के लिए रामानुजगंज का रुख करना पड़ता था अब वह यहीं पर संभव हो सकेगा हमारा लगातार प्रयास है कि आप लोगों की भावनाओं के अनुरूप रामचंद्रपुर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर सकूँ। आप लोगों ने जिस आशा एवं विश्वास के साथ मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है तो मेरा भी फर्ज है हर एक मतदाता के लिए कार्य करु इन्हीं भावनाओं के साथ मै क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहता हूँ।


कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि आप लोगों की जो आज हजारों की उपस्थिति है जो पहले अपनी समस्याओं को बताने बलरामपुर रामानुजगंज जाया करते थे अब आपकी समस्याएं यही पर दूर होगी हमारा उद्देश रहता है कि आपके नजदीक आकर आपकी समस्याओं को हल कर सके।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भी सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों को तहसील कार्यालय एवं वन परीक्षेत्र कार्यालय खुलने की बधाई दी। श्री साहू ने कहा कि पुलिस एवं जनता के आपसी सामंजस्य से अपराध पर काबू पा सकते हैं।
जनपद सदस्य मोहम्मद बक्स ने क्षेत्र वासियों की ओर से विधायक को सौगात देने के लिए धन्यवाद देते आज के दिन को ऐतिहासिक बताया।



दशको पुरानी मांग हुई पूरी :-
रामचंद्रपुर में तहसील, वन परिक्षेत्र कार्यालय सहित अन्य विकासखंड स्तर के कार्यालय स्थापित किए जाने की मांग दशकों से क्षेत्रवासियों के द्वारा की जाती रही है हर बार यहां चुनाव में रामचंद्रपुर में ब्लॉक स्तर के कार्यालय स्थापित करने के आश्वासन नेताओं के द्वारा दिया जाता था परंतु अब जाकर क्षेत्रवासियों का सपना पूरा हो रहा है।

क्षेत्र में होंगे और भी होंगे विकास के कार्य :-
विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि अब क्षेत्र से गढ़वा की दूरी मात्र 25 किलोमीटर रह जाएगी गाय घाट पर पुल का निर्माण जल्दी पूर्ण कर लिया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा रामचंद्रपुर में तीस बिस्तर का अस्पताल एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल यहां प्रारंभ हो सके वहीं क्षेत्र में और भी बहुत से विकास के कार्य किए जाएंगे।

इस दौरान नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक जयसवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यासीन अंसारी, व्यास मुनि यादव, अशोक सिंह, फिरोज अख्तर, जसवंत सिंह, अमरदीप सिंह, कौशल जयसवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक राम बदन सिंह, सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं अधिकारीकर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button