राजपुर। स्थानीय न्यायालय के वार्षिक निरीक्षण हेतु राजपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपुत ने स्थानीय अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शिरकत की जहां तहसील अधिवक्ता संघ द्वारा राजपुर में अपर सत्र न्यायालय की स्थापना की मांग रखते हुए कहा गया कि अपर सत्र न्यायालय के स्थापना से क्षेत्र के लोगों को शीघ्र न्याय और सस्ता न्याय मिल सकेगा इस हेतु राजपुर में अपर सत्र न्यायालय की स्थापना आवश्यक है।
न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत ने संघ के मांग पर अपनी बात रखते हुए कहा की संघ द्वारा प्राप्त ज्ञापन पर समुचित कार्यवाही आगे की जावेगी।
आज इस कार्यक्रम के दौरान अनुभाग अधिकारी राजस्व चेतन साहू अनुभाग अधिकारी पुलिस रितेश चौधरी,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल सचिव सुनील सिंह, हुकुमचंद अग्रवाल, शिवानंद दुबे,विपिन जायसवाल,उमेश झा,जितेंद्र गुप्ता रामनारायण जयसवाल,शंकर,अग्रवाल जन्मेजय पांडेय,टी.आर.पैकरा अशोक बेक,डी.आर.नागे,अजीत तिग्गा,सुनील चौबे,व अन्य अधिवक्ता गण सहित न्यायालय के स्टाफ भी मौजूद थे।