बलरामपुररामानुजगंज

विजयदशमी (दशहरा) के शुभ अवसर पर रक्षित केंद्र बलरामपुर में किया गया शस्त्र पूजन

बलरामपुर जिले में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दशहरे के अवसर पर परंपरागत ढंग से पुलिस लाइन बलरामपुर स्थित शस्त्रागार कक्ष में रखे हथियारों को बाहर निकाल कर पूजा अर्चना की गई एवं पूजा पश्चात हथियारों को शस्त्रागार में सुरक्षित रखा गया।

  पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के निर्देशानुसार विजयदशमी पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन में पारंपरिक तरीके से शस्त्र पूजा की गई  रक्षित केंद्र बलरामपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीछक  सुशील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, उप पुलिस अधीक्षक डी.के. सिंह एवम् अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा हवन एवं पूजा अर्चना कर जिले और पूरे देश में शांति व्यवस्था बनी रहने के लिए प्रार्थना की गई।

इसी प्रकार जिले के समस्त थाना/चौकी में थाना प्रभारीगण द्वारा शस्त्र पूजा की गई।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, उप पुलिस अधीक्षक  डी के सिंह, रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर एवम् रक्षित केंद्र बलरामपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button