रायपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ऐतिहासिक एवं सराहनीय बजट पेश किया है जिसमें किसानों,गरीबों,युवाओं,शिक्षा,स्वास्थ्य तथा आधुनिक दौर के मद्देनजर इस बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने बजट को सराहनीय और स्वागत योग्य बताया है।श्रीमती सिंह ने कहा कि बजट में कोरोना के चलते पैदा हुई विषम परिस्थिति से देश को निकालने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।’बजट में जीरो बजट प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने की बात की गयी है, जिससे देश में प्राकृतिक खेती को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। 60 लाख नयी नौकरियों का प्रावधान युवा वर्ग के प्रति मान. प्रधानमंत्री जी की सकारात्मक सोच का प्रतीक है। बजट में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए सराहनीय कार्यक्रम भी शामिल किये गए हैं।इस बजट में किसान कल्याण पर बल देते हुए गंगा कॉरिडोर के माध्यम से रासायनिक मुक्त कृषि को बढ़ावा, एमएसपी के जरिये 2.37 लाख करोड़ की गेहूं-धान की खरीद, खेती में ड्रोन के प्रयोग आदि पर जोर देने जैसी महत्वपूर्ण प्रावधान सराहनीय हैं।