शिक्षकों की भूमिका समाज में अग्रणी व सर्वोच्च
राजपुर।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे,वे महान शिक्षाविद थे अध्यात्म और दर्शन में भी उनकी गहरी रुचि थी भारत सरकार ने उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। पूर्व राष्ट्रपति की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है शिक्षकों की महत्ता को सही स्थान दिलाने के लिए डॉक्टर राधाकृष्णन में कोशिश की थी वह खुद भी एक अच्छे शिक्षक थे।
ब्लॉक अध्यक्ष,जिला कांग्रेस के प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि ब्राह्मण परिवार में जन्मे अपने माता-पिता के दूसरी संतान थे,भारत में दूसरे राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती उन्होंने महान शिक्षाविद के रूप में ख्याति अर्जित की थी जीवन के 40 वर्ष उन्होंने शिक्षक के रूप में बिताए थे। उनका जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था और निधन 17 अप्रैल 1975 को हुआ था। अपने समूचे जीवन में उन्होंने शिक्षा के लिए कार्य किया।
उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र पांडेय, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता,लालसाय मिंज,रामबिहारी यादव, सुदामा राजवाड़े, दीपक पित्तरुस केरकेट्टा, शिवनाथ,नीरज तिवारी राहुल भारती,विभु जयसवाल,पंकज जयसवाल,आशुतोष पांडेय अन्य कांग्रेसी जन उपस्थित थे।