राजपुर। समाज सेवा संगठन द्वारा जनपद पंचायत मीटिंग हॉल के सामने मार्ग में गड्डों की मरम्मत एवं नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 07 में पानी टंकी से अग्रसेन भवन पहुँच मार्ग जो एनएच को जोड़ता है, में बने गड्ढों की मरम्मत के लिए अनुविभागीय अधिकारी सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत राजपुर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत राजपुर को ज्ञापन सौपा है।
समाज सेवा संगठन द्वारा दिये पहले ज्ञापन में कहा कि जनपद पंचायत राजपुर कार्यालय के बगल में बने सुपोषण भवन जिसका उपयोग विभिन्न विभागों द्वारा मीटिंग हॉल के रूप में उपयोग किया जाता है, जिसमें बड़े-बड़े निर्मित हो गए हैं औऱ वहाँ आला-अधिकारी सप्ताह में हमेशा मीटिंग लिया करते हैं एवं उस भवन के सामने बने गड्ढों से होकर गुजरते हैं, परन्तु किसी भी अधिकारी द्वारा इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।जबकि उक्त मार्ग महिला बाल विकास एवं हाई स्कूल, कॉलेज जाने वाली प्रमुख मार्ग है। इतना महत्वपूर्ण मार्ग होने के बावजूद इन गड्ढों पर ध्यान न देना समझ से परे है। उक्त गड्ढों में कई दुर्घटनायें हो चुकी हैं एवं आये दिन दुर्घटनायें हो रही है।उन्होंने कहा है कि उक्त गड्ढों का निरीक्षण करते हुए मार्ग में गड्ढों को पाटते हुए मार्ग को सुगम बनवाने हेतु प्रयास किये जायें ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।
वहीँ दिए गए दूसरे ज्ञापन में कहा कि नगर पंचायत राजपुर अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 07 में पानी टंकी से अग्रसेन भवन कुसमी रोड एन. एच. पहुँच मार्ग जो नगर पंचायत राजपुर का अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है तथा उक्त मार्ग से अधिकांश व्यक्तियों का आवागमन होता है।उक्त मार्ग से ही कुसमी की ओर जानी वाली वाहनों का आवागमन भी होता है।उक्त मार्ग पूर्व में मॉडल रोड के रूप में बना था जो वर्तमान में काफी जर्जर होकर बड़े-बड़े गड्ढों का रूप ले लिया है जिससे उस मार्ग से गुजरने वाली वाहनों एवं पैदल यात्रियों के साथ आये दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। जिससे उक्त मार्ग में बने गड्ढों को पाटते हुए मार्ग का नव निर्माण किया जाना अति आवश्यक है।उन्होंने उक्त संबंध में त्वरित कार्यवाही किए जाने की माँग की है ताकि उक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहनों एवं पद यात्रियों की समस्याओं का समाधान हो सके एवं दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
ज्ञापन सौपने में सुरेश सोनी सुनील गुप्ता विश्वास गुप्ता सहित समाज सेवा संगठन से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे।