बलरामपुर

सरकार तुंहर द्वार, खण्ड स्तरीय जन समस्या समाधान शिविर महराजगंज में विधायक बृहस्पति सिंह की उपस्थिति मेंआयोजित

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं सेवाओं तथा मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर महोदय के निर्देश पर व ज़िला पंचायत सीईओ महोदया के मार्गदर्शन में बलरामपुर रामानुजगंज जिले के जनपद पंचायत बलरामपुर के ग्राम पंचायत महराजगंज में खंड स्तरीय जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा प्राधिकरण उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह की उपस्थिति में किया गया। जिसमे बलरामपुर विकासखंड के  25 ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित हुए। इसके साथ जन समाधान शिविर में कलेक्टर महोदय के प्रतिनिधि के रूप में  रामेश्वर नाथ पांडेय ,संयुक्त कलेक्टर उपस्थित रहे।

जन समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मछली पालन विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, क्रेडा विभाग एवं वन विभाग द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को प्रदान किया गया। जन समाधान शिविर में कुल 86 मांग संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें 20 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया, शेष आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है। जन समस्या समाधान शिविर में

भू अर्जन के तहत विधायक एवं सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह द्वारा कोटपाली बांध अंतर्गत मुख्य नहर एवम माइनर नहर में प्रभावित कुल पात्र 29 हितग्राहियों को 95 लाख 10 हज़ार 715 रुपए (9510715/-) का मुआवजा राशि का चेक वितरण किया गया

विभागों के द्वारा हितग्राहियों को मूलक कीट का वितरण जैसे कृषि विभाग द्वारा 12 किसानों को कीटनाशक दवा किट का वितरण किया गया है,

स्वास्थ विभाग द्वारा 18 हितग्राहियों को मच्छरदानी,10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड ,4 हितग्राहियों को पंडो हेल्थ कार्ड एवम 7 हितग्राहियों को MCP कार्ड का वितरण किया गया पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा अंतर्गत 6 परिवारों को नवीनीकरण कर जॉब कार्ड प्रदाय किया

गया,पंचायत विभाग द्वारा 01 हितग्राही को पेंशन स्वीकृति एवम  4 हितग्राही का आधार कार्ड जारी किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत 20-20 हज़ार का चेक प्रदान किया गया। क्षेत्र के 10 वृद्ध नागरिकों को स्टिक प्रदान किया गया। श्रम विभाग के द्वारा 4 हितग्राहियों को श्रम कार्ड , पशुपालन विभाग द्वारा 182 हितग्राहियों को डीवर्मर तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 25 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।राजस्व विभाग द्वारा 25 हितग्राहियों को किसान किताब एवं वन अधिकार पत्र प्रदान किया गया ।आज के जन समाधान शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,क्षेत्र के जनपद सदस्य, विधायक प्रतिनिधि ,सरपंच तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button