राजपुर न्यूज़ डेस्क-राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लढ़ुवा में 9 जून 2021 को हुए दो बकरे की चोरी के मामले में 2 महीने बाद पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा और साला हैं, पुलिस ने उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
9 जून को लडुआ निवासी देवनिस टोप्पो पिता बृजलाल टोप्पो थाना उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज कराया और उसने बताया कि उसके एक जोड़ी काले रंग के बकरा को घर के अंदर बाउंड्री से किसी ने चोरी कर लिया है रात में जब कुत्ता भोंकने की आवाज सुना और उसने जाकर बकरी को देखा तो वहां से बकरा गायब था, रात में ही उसने चोर का पता लगाने की कोशिश की और बाहर निकल कर देखा तो गांव का ही एनुसेंट एक्का इसके बकरे को चोरी कर लिया था उसने उसे पकड़ने की कोशिश किया लेकिन वह रात का फायदा उठाकर वहां से भाग गया।
मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की और 2 महीने बाद आरोपी को पकड़ लिया इनुसेंट एक्का ने बताया कि चोरी की इस वारदात में उसका जीजा नंदू लकड़ा भी शामिल है और दोनों ने मिलकर बकरे की चोरी की थी, पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए दो नग काले रंग के बकरों को भी जप्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 34 भादवी के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ, प्रधान आरक्षक शशि शेखर तिवारी ,श्याम लाल भगत, आरक्षक भूपत सिंह, प्रबोध मिंज ,लखेश्वर पैकरा, महिला आरक्षक अनुपमा कपूर शामिल रहे।