बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभागार कक्ष में सहायक उप निरीक्षक रामसूरत कुशवाहा के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें ससम्मान विदाई दी गई।
विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रशांत कतलम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, बलरामपुर द्वारा कहा कि वैसे तो पुलिस के जवान की सेवानिवृत्त की कोई आयु नहीं होती लेकिन व्यवस्थागत स्वरूप में सभी सरकारी कर्मचारी को एक न एक दिन कार्य सेवानिवृत होना पड़ता है।श्री कुशवाहा लगभग 25 वर्षों तक पुलिस विभाग में अपनी सेवा देने के बाद आज सेवानिवृत हो रहे है।
श्री कुशवाहा पुलिस विभाग में वर्ष 1970 से 1978 तक बाल आरक्षक के रूप में पदस्थ रहे,बाद में वे आरक्षक के पद पर दिनांक 20/10/1997 को सरगुजा जिले में भर्ती हुए। श्री कुशवाहा समायोजन पर जिला सरगुजा से जिला बलरामपुर रामानुजगंज में 16 अगस्त 2001 से पदस्थ होकर लगातार जिले में सेवाएं दी। बलरामपुर जिले के थाना चांदो, थाना कुसमी, एमटी शाखा, थाना सनावल चौकी बरियों, रक्षित केंद्र बलरामपुर में पदस्थ रहकर अपनी सेवाएं दी।श्री कुशवाहा कुल 25 वर्ष 5 माह,11 दिन तक सेवा पूर्ण कर आज 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त हुए।