छत्तीसगढ़बलरामपुर

हादसों के इंतज़ार में प्रशासन,,,सूखे और क्षतिग्रस्त पेड़ दे रहे हैं हादसों को निमंत्रण…

राजपुर। नगर के महुआ पारा स्थित नगर पंचायत कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग में ट्रेलर द्वारा क्षतिग्रस्त किया हुआ पेड़ किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है।नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग के किनारे स्थित यह पेड़ की सुध लेने वाला अब तक कोई भी प्रशासनिक अमला सामने नहीं आया है ताकि इस पेड़ को वहां से हटाया जा सके।


    महुआपारा में नगर पंचायत कार्यालय के सामने विगत दिनों एक ट्रेलर द्वारा पेड़ को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिससे पेड़ जड़ से उखड़ कर झुक कर दूसरे पेड़ के सहारे अटकी हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग की मुख्य सड़क होने व हॉस्पिटल,व्यवहार न्यायालय सहित अन्य विभाग आसपास होने के कारण इस सड़क पर रोजाना सैकड़ो की संख्या में वाहनों सहित लोगो का आना जाना लगा रहता है ऐसी परिस्थिति में उक्त पेड़ किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण देते दिखाई दे रहा है। मुख्य मार्ग से लगे क्षतिग्रस्त इस पेड़ की सुध लेने वाला कोई नहीं है किसी भी प्रशासनिक अमले ने अब तक इस पेड़ को हटाने या हटवाने की जहमत नहीं दिखाई है।दूसरे पेड़ के सहारे अटकी यह छतिग्रस्त पेड़ कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है या यूं कहें की मार्ग पर चलने वाले किसी भी व्यक्ति या वाहन के ऊपर यह पेड़ गिर सकती है और बड़ी दुर्घटना घट सकती है ऐसे में एक पखवाड़े से ऊपर क्षतिग्रस्त हुए इस पेड़ की अभी तक सुध लेने कोई भी प्रशासनिक अमला सामने नही आया है।अब देखने वाली बात यह होगी कि पेड़ को हटाने कौन सा विभाग सामने आता है या फिर कोई बड़ी दुर्घटना होने के बाद विभाग नींद से जागेगी।ऐसे ही एक सूखा पेड़ जनपद कार्यालय जाने वाली मोड़ के पास संचालित पान दुकान के पीछे है जो कभी भी तेज हवा से गिर सकती है।

Related Articles

Back to top button