बलरामपुर

अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई दो महिलाओं सहित छः आरोपियों को किया गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के चाँदोथाना क्षेत्र के अन्तर्गत हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है।पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं सहित छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
2 जनवरी की सुबह ग्राम शाहपुर निवासी लालती यादव ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पति नंदलाल और नंदू का शव ग्राम शाहपुर के जामुओ डाड में खेत में पड़ा मिला है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एडिशनल एसपी सुशील नायक के मुताबिक प्रथम दृष्टया पुलिस को यह मामला अंधे कत्ल का मामला लग रहा था और पुलिस उसी दिशा में अपनी जांच में जुटी हुई थी।


जाँच में पुलिस को जानकारी मिली कि जेवन्त किस्पोटा से मृतक का जमीन संबंधित कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। जब पुलिस ने जेवन्त से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी सहित दो महिला सहित से6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो क्रमशः जेवन्त किस्पोटा ,जीवन प्रकाश किस्पोट्टा ,जयंत किस्पोट्टा चांदमनी लकड़ा, परमिला किस्पोट्टा ,अनुरंजन किस्पोट्टा निवासी ग्राम शाहपुर को धारा 302,201,450,35 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button