कोरियाछत्तीसगढ़

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने “कृष्ण कुंज” का किया लोकार्पण,कार्यक्रम में विधायक ने कवित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता “यह कदम्ब का पेड़” पढ़कर सुनाया… क्षेत्रवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई…D.FO लोकनाथ पटेल रहे मौजूद…

कोरिया। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मनेन्द्रगढ़ में “कृष्ण कुंज” का लोकार्पण मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल,चिरमिरी नगर निगम महापौर कंचन जायसवाल, मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल के मुख्यातिथ्य में हुआ। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा कृष्ण कुंज में भगवान श्री कृष्ण और छत्तीसगढ़ महतारी की विधुवत पूजा-अर्चना की गयी

इस दौरान विधायक ने जन्माष्टमी पर्व की समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुवे कवित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता “यह कदंब का पेड़ अगर माँ होता यमुना तीरे,मैं भी उस पर बैठ कन्हैया बनता धीरे-धीरे” पढ़ कर सुनाया”.साथ ही ’कृष्ण-कुंज’ में लाल चंदन का पौधरोपण किया गया।

वहीं मनेन्द्रगढ़ डीएफओ लोकनाथ पटेल ने बताया कि मनेन्द्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत चार स्थानों पर “कृष्ण कुंज” निर्माण कराया गया है. जिसमे कदम,लाल चंदन,बरगद,पीपल के साथ 19 प्रकार के 419 पौधे लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंशानुरूप वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने, सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए ‘कृष्ण-कुंज’ नाम दिया गया

Related Articles

Back to top button