शराफत अंसारी कोरिया। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना काल मे दूसरी बार और लगातार चौथी बार बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा की बजट 2021-22 में सार्वजनिक निवेश और पूंजीगत व्यय में तेज बढ़ोतरी हुई. इस बजट (2022-23) से लाभ होगा, युवाओं, महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को लाभ होगा। वहीं बजट को लेकर अब विपक्ष की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने बजट को निराशाजनक बजट बताते हुवे,किसान,युवाओं,माध्यम वर्ग के लोगो के लिए कुछ नई करार दिया है। उन्होंने कहा कि बजट में सिर्फ टैक्स की बात हुई है
Related Articles
सभी नोडल अधिकारी सुबह धान खरीदी शुरू होने से शाम जारी टोकन के अंतिम खरीदी तक उपार्जन केन्द्र में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेेगें – कलेक्टर शर्मा
January 29, 2022
थाने में एसडीएम करते रहे मान मनौव्वल,,, लेकिन पिटे अधिकारियों ने नही कराई रिपोर्ट दर्ज…
August 11, 2021