“राष्ट्रीय राजमार्ग के खस्ताहाल सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,मुख्य सड़क पर लगी वाहनों की कतारें”
राजपुर।राष्ट्रीय राजमार्ग के खस्ताहाल सड़क के विरोध में ग्राम अलखडीहा में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया।लगभग एक घंटे से ऊपर चले चक्का जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई जिसके बाद एनएच के अधिकारियों राजपुर एसडीएम आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया।
अम्बिकापुर से बलरामपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग इन दिनों बेहद ही खराब स्थिति में है।बलरामपुर जिला होने व अंतरराज्यीय मार्ग होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का काफी दबाव है ऐसे में खस्ताहाल सड़क पर लोगो का चलना दूभर हो गया है।यहाँ सड़क पर आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।सड़क के मरम्मत के संबंध में जनपद सदस्य ने पूर्व में लिखित ज्ञापन सौप जल्द सुधार करने की मांग की थी परंतु अधिकारियों की अनदेखी से मुख्य मार्ग की स्थिति जस की तस बनी हुई है।सड़को पर आए दिन दुर्घटनाएं सहित जानमाल का नुकसान हो रहा था।इस सम्बंध में दो दिनों पहले भी पूर्व ज्ञापन का हवाला देते हुए एसडीएम को लिखित ज्ञापन सौंप चक्का जाम की चेतावनी दी गई थी।आज जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अलखडीहा शिव मंदिर के समीप मुख्य सड़क पर धरना देकर बैठ गए और सड़क जाम कर दिया जिसके बाद सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई।जिसके बाद एनएच के अधिकारी एसडीओ एस एल टोप्पो सहित एसडीएम राजपुर बालेश्वर राम तहसीलदार सुरेश रॉय एसडीओपी डी के सिंह थाना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे व वहाँ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया।वही जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने 15 दिवस के भीतर संतोषप्रद कार्य प्रारंभ नही होने पर पुनः वृहद चक्का जाम व आंदोलन की चेतावनी दी है।इस दौरान जनपद सदस्य निरज तिवारी सुरेश सोनी लाल साय मिंज मुरारी यादव बबलू खान राजेश यादव उदय यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।