बलरामपुर।रामानुजगंज जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहाँ समय पर इलाज नही मिलने से 21 साल के लड़के कि मौत हो गई है।लड़के के मौत के बाद परिजनों ने जेल शासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे चौकी प्रभारी वाड्रफनगर के पी सिंह की टीम ने 1 अगस्त को नशे के सिरप कि तस्करी करने के आरोप में दो आरोपियों आरिफ अंसारी उर्फ दुईचा और संजय कुमार विश्वकर्मा को 34 नग कोरेक्स सहित पकड़ने में सफलता हासिल की थी। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर उन्हें जिला जेल रामानुजगंज में दाखिला किया गया था।
वहीँ 6 अगस्त से संजय कुमार विश्वकर्मा की लगातार उसकी तबीयत खराब चल रही थी जिसका इलाज है रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। 8 अगस्त को पुनः अस्पताल आने के बाद चिकित्सकों ने उसे शाम को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जिला जेल प्रशासन के द्वारा उसे जिला चिकित्सालय नहीं पहुंचाया गया। इसी दरमियान उसकी स्थिति और गंभीर हो गई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में लगभग रात के 11 और 12 बजे के दरमियान उसकी मौत हो गई।
परिजन ने जिला जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उसकी न तो तबीयत खराब होने की सूचना दी गई और ना ही उसकी मौत होने की। हमें गांव वालों के द्वारा पता चला और जब हम रामानुजगंज पहुंचे तो हमारे लड़के को देखने भी नही दी गई।उन्होंने कहा कि जिला जेल प्रशासन के द्वारा घोर लापरवाही बरतते हुए हमारे बच्चे की सही तरीके से इलाज नहीं करवाया गया और डॉक्टरों के रेफर करने के 12 घंटे के बावजूद उसे जिला चिकित्सालय नही ले जाया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।परिजनों ने आरोप लगाया कि संजय को किसी तरह कि बिमारी नहीं थी वह अचानक कैसे मर सकता है।संजय के मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वहीँ संजय के मौत की खबर पाकर मृतक के माता-पिता भाई सहित गांव के लोग भी बड़ी संख्या में रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हुए थे।मृत युवक संजय के परिजन उसके लिए इंसाफ कि मांग कर रहे हैं कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में हंगामे का माहौल निर्मित हो गया था।
जब इस मामले में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि जिला जेल से संजय विश्वकर्मा को 8 अगस्त को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज लाया गया था गंभीर स्थिति को देखते हुए शाम 7 बजे जिला चिकित्सालय बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। इस संबंध में जेल प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि लाइन से बल की मांग की गई थी परन्तु समय पर पुलिस बल नही पहुँच पाई थी।
वही मौत की खबर की सूचना पर डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा रामानुजगंज SDM अभिषेक गुप्ता रामानुजगंज BMO डॉ कैलाश कैवर्तय जेलर मरकाम रामानुजगंज थाना प्रभारी राजेश खलखो सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे हुए थे।