कोरिया। जिले के रमदहा जलप्रपात में हुए दु:खद हादसे की जानकारी जैसे ही राजधानी तक पहुंची मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमदहा जलप्रपात में हुए हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कोरिया कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए. वहीं क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो से भी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन के उपरांत विधायक कमरो रात में ही घटना स्थल रमदहा जलप्रपात पहुंचे। वे देर रात प्रशासनिक अमले और रेस्क्यू टीम के साथ वहां नजर बनाए रहे। उन्होंने घटना स्थान पर लाइट की समुचित व्यवस्था कराई साथ ही रात में किए जा रहे रेस्क्यू अभियान में बचाव दल की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए। यहां तक की रात में ही पानी में जाल भी लगवाया गया।
इस दौरान कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा, भरतपुर एसडीएम मूलचंद चौपड़ा, कोटाडोल तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव, कोटाडोल थाना प्रभारी सुबल सिंह सहित कोरिया और सिंगरौली जिले की पुलिस टीम और प्रशासनिक अमला जब तक सभी शव बाहर नहीं निकाल लिए गए घटना स्थल पर जमा रहा।
इस हृदयविदारक घटना पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि रमदहा जलप्रपात में सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई
अनहोनी न होने पाए।