राजपुर। छत्तीसगढ़ में पीएम आवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं पीसीसी डेलीगेटस श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैया एवं छत्तीसगढ़ की उपेक्षा कर अपने नकामी को छिपाने के लिए प्रदर्शन की राजनीतिक नौटंकी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पिछले दो वित्तीय वर्षों में वर्ष 2021-22 और 2022-23 में केन्द्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए एक भी मकान स्वीकृत नही किया है।असलियत यह है कि केन्द्र के मोदि सरकार ने हजारों करोड़ो रुपये छत्तीसगढ़ के हक एवं अधिकार की राशि को रोक कर रखा है एवं पहले जो राशि थोड़ा मोड़ा स्वीकृत किया गया था उसे भी वापस ले ली गई।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2019-20 में राज्यांश के लिए 762 करोड़ की राशि पंजाब नेशनल बैंक को ऋण के रूप में मंजूरी दी थी। लेकिन मोदि सरकार के इशारे पर आरबीआई ने अपत्ति कर रुकवाई।ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान मंत्री आवास योजना अन्तर्गत प्रदेश में 781999 हितग्राहियों को केन्द्र सरकार ने लक्ष्य रखा का उसे भी वापस ले लिया है।केन्द्र की मोदी सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की रवैया छत्तीसगढ़ को हितों के खिलाफ है। भाजपाई नेता अपने नकामी को छिपाने के उद्देश्य से प्रदर्शन कर नौटंकी कर रहे हैं।