क्राइमछत्तीसगढ़

कटे की नोंक पर दो युवकों की बेदम पिटाई एक का हाथ फ्रेक्चर,दुसरे के सिर पर चोट

मारपीट करनेवाला स्वयं को पुलिस बताया
मौके पर बंदूक छोड़कर कर भागे

नंद कुमार कुशवाहा

अम्बिकापुर। नगर के खरसिया नाका रिंग रोड में बीते रात दो युवक जो स्वयं को पुलिस बता रहे थे गैरेज मिस्त्री व उसके कर्मचारी की बंदूक की नोक पर जम कर पिटाई कर दिये। मारपीट में गैरेज मिस्त्री का हाथ फ्रैक्चर हो गया है वही एक युवक के सर में गंभीर चोटें लगी हैं मारपीट के दौरान एकत्र भीड़ को देख दोनों आरोपी युवक घटनास्थल पर ही बंदूक छोड़कर भाग निकले पुलिस ने मौके पर से बंदूक जप्त कर लिया है।


      मिली जानकारी के अनुसार खरसिया नाका रिंग रोड पैकरा पेट्रोल पंप ठीक सामने स्थित वसीम मिस्त्री का गैरेज है वहां कल शाम किसी काम से शहर के मायापुर मौहल्ला निवासी एक युवक जिसका नाम रमजान बताया जा रहा है वह पुलिस की टाटा सुमो में एक अन्य युवक के साथ वहां पहुंचा सब ठीक था तभी एक पिकप वाहन से उनके वाहन जिसे वह पुलिस का बता रहे थे उसमें डेस लग गया जिसके बाद दोनों युवक गुस्से से आपा खो गए और वाहन चलाने वाले युवक और मिस्त्री की जमकर पिटाई करने लगे इतना ही नहीं युवकों ने अपने पास से एक सिक्स राउंड का पिस्तौल भी निकाला और मिस्त्री को सटा दिया लेकिन भीड़ को बढ़ते देख दोनों युवक बंदूक वहीं फेंक कर वहां से भाग निकले। स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की जांच करते हुए बंदूक को जप्त कर लिया है। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है वहीं एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

बेलगाम हुए अपराधी…पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग उठा रहे हैं सवाल…


     शहर में एक के बाद एक हो रहे वारदात को लेकर हर कोई हैरान-परेशान है गत दिवस पुलिस के वैन से निकाल कर असमाजिक तत्वों के द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई तो कल खुद को पुलिस बताकर मारपीट बंदूक निकल कर गुण्डागर्दी करना कहीं ना कहीं असमाजिक तत्वों में पुलिस का भय लगभग समाप्त हो चुका है ऐसा प्रतीत हो रहा है। बहरहाल ऐसे में नया साल का जश्न शांति तरीके से हो सके पुलिस प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

Related Articles

Back to top button