राजपुर। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री को जिले में प्रवास के दौरान राजपुर सहित शंकरगढ़ व कुसमी में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु माँग किया गया था जिसके तारतम्य में बलरामपुर जिले के विकासखण्ड राजपुर शंकरगढ़ व कुसमी हेतु छतीसगढ़ शासन द्वारा सिचाई सुविधा प्रदान करने हेतु लगभग 175 सिंचाई योजनाओं के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में बजट में प्रावधान किया गया है।श्रीमती प्रभात बेला मरकाम के माँग पर ग्राम बदौली मे फुलझर नाला कोयला खदान के पास नहर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई जिसमें ग्राम बदौली में फुलझर नाला में डैम बनाने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति के प्राक्कलन रुपये 2060.01 लाख के प्रस्ताव शासन की ओर स्वीकृत प्रेषित किया गया है। स्वीकृत पश्चात निर्माण का कार्य कराया जाकर सिंचाई सुविधा प्रदान की जायेगी।
Related Articles
एक लाख रुपये की इमारती लकड़ी की जब्ती: वाहन सहित लकड़ी की राजसात की कार्रवाई प्रारंभ
November 3, 2024
जितेंद्र सिंह बने बलरामपुर जनपद पंचायत के सरपंच संघ के अध्यक्ष
September 13, 2021
Check Also
Close