छत्तीसगढ़बलरामपुर

अवैध नशीली दवाइयों के तस्करों पर पुलिस की नकेल,,, तीन आरोपी पहुँचे सलाखों के पीछे…

राजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा व बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर पूरे क्षेत्र में पुलिस ने अवैध नशीली दवाइयों के तस्करी को रोकने पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है ।इस कड़ी में राजपुर क्षेत्र में अवैध नशीली दवाईयों की तस्करी कर रहे आरोपियों को धर दबोचा है।
    पुलिस ने बताया कि दिनांक 20.05 2023 को मुखबिर से सूचना मिली की 03 अज्ञात व्यक्ति द्वारा नारकोटिक्स इंजेक्शन एवं आन रेक्स कफ सिरप रख कर ग्राम झिंगो सागौन जंगल रोड के किनारे वाहन क्रमांक JH 01 BN 1892 में ग्राहक का इंतजार कर रहे है। जिसकी सूचना झिंगो सागौन जंगल मौके पर पहुंच कर देखा कि तीन व्यक्ति मोबाईलो 7 सीटर वाहन क्रमांक JH 01 BN 1892 में ग्राम झिंगो सागीन जंगल के पास दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पुछताछ करने पर अपना अपना नाम प्रवीण कुमार कश्यप पिता छट्ठू प्रसाद कश्यप वार्ड नं.3 रामानुजगंज व विकास कश्यप पिता रक्षया कश्यप वार्ड के 03 रामानुजगंज एवं भैरो चंद्रवंशी पिता धर्मेन्द्र चंद्रवंशी सिंहपुर थाना केदार जिला गढ़वा झारखण्ड बताया। जब संदेही प्रवीण कुमार कश्यप की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक प्लास्टिक झोला में 30 नग आनरेक्स कफ सिरप प्रत्येक 100 एमएल. buprenorphine injection 1.p 02ml का 70 नग, rexogesic Injection 1.p02ml 100 नग, avil injection 1.p 10ml का 25 नग मिला। आरोपी विकाश कश्यप के कब्जे से प्लास्टिक झोला में buprenorphine Injection 1.p02ml. का 70 नग, rexogesic injection 1.p02ml का 120 नग, avil injection 1.p 10ml का 285 नग मिला, तथा भैरो चंद्रवंशी के कब्जे से एक प्लास्टिक झोला में buprenorphine injection 1.p 02ml का 60 नग, rexogesic Injection 1.p 02ml का 80 नग, avil injection 1.p 10ml. का 140 नग बरामद किया गया।


    पुलिस ने आरोपियों के पास से onrexcough syrup 30 नग, buprenorphine injection 1.p 02ml का 200 नग, rexogesic injection 1.p 02ml का 300 नग, avil injection 1.p 10ml का 500 नग कुल 1030. नग फफ सिरप एवं इंजेक्शन बरामद किया गया जिसकी कुल किमती 9000 है एवं बाजार मूल्य करीब 17600 लगभग है।पुलिस ने सभी आरोपी प्रवीण कुमार कश्यप पिता ददु प्रसाद कश्यप जाति कहार उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं. 3 रामानुजगंज विकास कश्यप पिता रक्षया कश्यप जाति कहार उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड के 03 रामानुजगंज थाना रामानुजगंज एवं भैरो चंद्रवंशी पिता धर्मेन्द्र चंद्रवंशी जाति कहार उम्र 24 वर्ष निवासी सिंहपुर थाना केदार जिला गढवा (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया है।


   कार्यवाही में उनि अमित गुप्ता, सउनि नीलमणी कुजूर, प्र.आर. राजेन्द्र ध्रुव, पवन सिंह,आरक्षक शैलेन्द्र तिवारी, प्रबोध मिंज, नरेन्द्र कश्यप, मोती लाल राजवाडे, आफाश तिवारी, रूपेश गुप्ता, विजय सिंह, लखेश्वर पैकरा, चालक अजय टोप्पो शामिल थे।

Related Articles

Back to top button