बलरामपुररामचंद्रपुर

अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद तहसीलदार पर किया हमला



बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिशूली में अवैध रेत उत्खनन रोकने गए तहसीलदार व उनकी टीम पर रेत तस्करों का हमला



इस मामले में खुद तहसीलदार विनीत सिंह ने बताया कि कि बीती रात अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर वे अपनी टीम के साथ अवैध रेत तस्करी के मामले में सनावल थाने को सूचना करते हुए घाट पर जा रहे थे. और हमारी प्लान के हिसाब से जहां यूपी बॉर्डर के पास पुलिस की टीम हमारा इंतजार कर रही थी इसी बीच हजारो ट्रकों की लाइन रास्ते में लगी हुई थी टीम घाट तक पहुंच भी नहीं पाई थी कि तभी अजीत सिंह और कुछ लोगों ने तहसीलदार और उनके टीम की वाहन पर हमला कर दिया. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से टीम वापस आने में कामयाब रही. लेकिन शासकीय वाहन को काफी क्षति पहुंची है



सनावल थाने एफआईआर कराने जाएंगे तहसीलदार

इस मामले में तहसीलदार विनीत सिंह ने बताया कि हमला होने के बाद हम वापस अपने घर 3बजे आ गए थे और अब आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

फिर सक्रिय हुवे जिले में रेत माफिया

अवैध तस्करी का कार्य जिले में फिर से जोरों पर है. यही कारण है कि रेत तस्करी के कार्य में लगे ठेकेदार व उनके सहयोगी अब खुलेआम गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों की बात करें तो सैकड़ों ग्रामीणों पर शासन प्रशासन ने अवैध रेत तस्करी का विरोध करने पर ग्रामीणों के खिलाफ ही मामला पंजीबद्ध किया है और अब अवैध रेत तस्करों ने अधिकारियों पर भी हमला प्रारंभ कर दिया है

विधायक बृहस्पति सिंह



वहीं इस मामले में स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा है कि सनावद थाना क्षेत्र में 15 से 20 वर्षों तक रामविचार नेताम रेत के अवैध उत्खनन करते रहे हैं उनका उस क्षेत्र में एक तरफा राज चलता था अभी उनके जितने चेला हैं सभी अवैध उत्खनन कर रहे हैं उसी में से एक अजीत सिंह जो रामविचार नेताम का राइट हैंड पूरे बलरामपुर जिले में कहलाता है रामविचार नेताम के निर्देश पर ही अधिकारियों पर हमला किया गया है अजीत सिंह अवैध रेत उत्खनन से आए हुए पैसा रामविचार नेताम को देता है रामविचार नेताम के सफर अजीत सिंह शासकीय अधिकारी प्रभारी तहसीलदार पर हमला किया है

Related Articles

Back to top button