कोरिया। पुलिस अध्य्क्ष प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा अवैघ शराब बिक्री के विरूद्व लगातार कार्यवाही करने का निर्देश पर मनेन्द्रगढ पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही कर रही है. इसी दौरान मुखबीर से मिली सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पीठ में एक बैग के अन्दर शराब लेकर ब्रिकी करने आ रहा है। जिस पर मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह ने तत्काल आरोपी को घेराबंदी करने एक टीम बनाकर रवाना किया गया और रेल्वे फाटक मौहारपारा के पास मुखबीर के बताये अनुसार घेरा बंदी कर संदेही व्यक्ति को रोककर चेक किया गया। युवक की तलाशी लेने पर 50 नग अंग्रेजी शराब कुल 09 लीटर जप्त कर आरोपी अंकित सिंह उर्फ गोलू पिता स्व. सत्यप्रकाश सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 15 बदन सिंह मुहल्ला मनेन्द्रगढ़ को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड़ पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, सहायक उप नईम खान, आरक्षक राजेश रगड़ा, राजकुमार गुप्ता, संजय कांत,सैनिक विनीत सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Related Articles
Check Also
Close