बलरामपुर

आंकड़ा कम हुआ है पर खतरा अभी टला नही,,,पढ़िए पूरी खबर,,,

अम्बिकापुर।कलेक्टर संजीव झा के निर्देशन में यूनिसेफ एमसीसीआर के द्वारा रोको-अउ-टोको अभियान सतत् रूप से जारी है। बारिश के बीच भी वालंटियर द्वारा लोगों को मास्क पहनने की समझाईश दी जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रतीक्षा बस स्टैंड में यूनिसेफ के कार्यकर्ता लोगों की आवाजाही वाले स्थान  प्रतीक्षा बस स्टैंड में रोको टोको कैम्पेन चलाया गया। लोगों को समझाईश दी गई की कोरोना का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है लेकिन अभी भी खतरा पूरी तरह टला नही है।
       कोरोना संक्रमण की सतर्कता को लेकर लोगो मे धीरे धीरे लापरवाही बढ़ी है और लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नही कर रहे है। ऐसे लोगो को जागरूक करने के लिए जिले में यूनिसेफ और एमसीसीआर के द्वारा रोको टोको अभियान की शुरुआत 2 जुलाई से की गई है।
             इस अभियान में पुलिस सहायता केंद्र  प्रभारी राकेश सिंह के सहयोग से लोगो को मास्क पहनने, शारारिक दूरी बनाए रखने लोगो को हाथ धोने आदि की समझाइश दिया गया  साथ ही शतप्रतिशत टीकारण के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Related Articles

Back to top button