आखिर कब मिलेगा नगर वासियों को शुद्ध पेयजल।”नगर पालिका बलरामपुर में जल आवर्धन योजना लटकी आधार में”
बलरामपुर मुख्यालय में जल आवर्धन योजना के साथ-साथ जल जीवन मिशन के कार्य को 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक हर घर- घर नल जल योजना नगर पालिका में कछुए की गति से हो रही है, बता दें कि ईस योजना के तहत ठेकेदार जगह जगह अच्छी खासी सड़क को खोदकर पाइप लाइन का विस्तार किया जा चुका है, किंतु संबंधित विभागों की लापरवाही के कारण इसका खामियाजा नगर वासियों को भुगतनी पड़ रही है, आने वाले गर्मी का मौसम है। गर्मी का मौसम आने के पहले ही जलस्तर नीचे जा चुका है, ऐसे में पानी की समस्या आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी, जबकि नगर में पानी की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा 2022- 23 तक 11 लाख 37 हजार घरो मे नल कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है विभाग की धीमी गति से कार्य को देखते हुए इस वर्ष गर्मी में भी जल नगर वासियों को मिल पाएगा या नहीं, यह सोचने का विषय है क्या विभाग की लापरवाही के कारण इस वर्ष भी
नगरवासी शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझते रहेंगे, देखना यह होगा कि कब तक निजात मिल पाएगा नगर वासियों को इस समस्या से किसी को भी पता नहीं है, ना ही किसी जनप्रतिनिधि एवं विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है।
इस विषय पर नगरपालिका सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने बताया की, नगरपालिका विभाग को पाइप लाइन विस्तार का कार्य दिया गया था जिसे पूरा कर लिया गया बलरामपुर जिले को शुद्ध पेयजल सप्लाई होने वाले एनीकट का भी निर्माण लगभग पूरा हो गया है किंतु ठेकेदारों के द्वारा पीएचई विभाग को हैंड ओवर नहीं दिया गया है हमने पीएचई विभाग को सूचित भी किया है कि जल्द से जल्द पानी की सप्लाई चालू कीजिए आने वाले गर्मी के दिनों में पानी की व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में 112 बोर किया गया है, जरूरत पड़ने पर वार्ड वासियों को टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था करा दी जाती है। मैं एक बार पुनः पीएचई विभाग जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने को पत्राचार के माध्यम से सूचित करूंगा जिससे कि आने वाले दिनों में नगर वासियों को शुद्ध पेयजल मिल सके।
नगर पालिका बलरामपुर उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि हम लोगों के द्वारा कई बार प्रयास किया गया है किंतु संबंधित पीएचई विभाग के द्वारा लेटलतीफी की जा रही है हम सभी एक बार फिर से पीएचई विभाग से मांग करेंगे कि जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करें। जिससे नगर वालों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके