राजपुर। विधिक सेवा प्राधिकरण कि राष्ट्रीय स्तर से लेकर देश के समस्त व्यवहार न्यायालय तक आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पेन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के तहत 8 नवंबर से 14 नवंबर तक विधिक कार्यक्रमों के आयोजन किया जाना था। जिसके तहत व्यवहार न्यायालय राजपुर के न्यायाधीश सुश्री आकांक्षा बैक के नेतृत्व में विधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन विधिक सेवा का ज्ञान बढ़ाए स्वाभिमान विधिक सेवा का है यह कमाल सभी को न्याय सभी खुशहाल विधिक सेवा की राह चुनी लोकतंत्र मजबूत करें इत्यादि नारों के साथ विधिक सेवा जागरूकता रैली व्यवहार न्यायालय परिसर से प्रारंभ की गई एवं विधिक संबंधी पोस्टरों एवं नारों के साथ रैली नगर में मुख्य मार्ग में गांधी चौक अग्रसेन चौक से होते हुए न्यायालय परिसर में समाप्त किया गया जहां पर विकासखंड सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राजपुर धनसी प्रसाद यादव जी के द्वारा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गया एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
कार्यक्रम में स्काउट्स गाइड्स के लगभग 100 प्रतिभागी शामिल हुए।रैली में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला मुख्य आयुक्त विकास अम्बष्ट एबीओ जे आर नागदेव और उर्सुलाइन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाइड प्रभारी श्रीमती अर्चना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगड़ी प्रभारी अमृता एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के प्रभारी उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी तारा एक्का द्वितीय स्थान पर रोहित एक्का तृतीय स्थान पर कुमारी शशि कला एवं चित्रांकन फॉर ड्राइंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी नीलमा द्वितीय स्थान पर अमन एक्का तृतीय स्थान पर सूरज मरकाम ने हासिल किया।वहीँ फ़िल्म निर्माण के विषय नारी शशक्तिकरण पर उर्सुलाइन झींगों प्रथम स्थान दहेज प्रथा पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर द्वितीय स्थान व अंधविश्वास व झाड़फूंक जैसे विषयों पर उर्सुलाइन झींगों तीसरे स्थान पर रहे।