राजपूर। देशभर में आजादी गौरव यात्रा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित की जा रही थी इसी तारतम्य छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा स्तर पर पदयात्रा आयोजित की गई। स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगांठ पर हर विधानसभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर की पदयात्रा का आह्वान पार्टी ने किया था जिसके प्रभारी विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को नियुक्त किया गया था। बलरामपुर जिले में आजादी गौरव पदयात्रा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के नेतृत्व में संपन्न की गई।जिले के दोनों विधानसभाओं में क्रमश: रामानुजगंज में विधायक बृहस्पति सिंह व सामरी विधानसभा में संसदीय सचिव विधायक चिंतामणि महाराज को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रभारी नियुक्त किया था जिनके मार्गदर्शन में जिले भर में संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो अभियान के तहत आजादी गौरव यात्रा गांव-गांव में निकाली।
आज अंतिम दिन सामरी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में ककना से पदयात्रा शुरू की गई जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंह देव ने भी शिरकत किया।
हमर तिरंगा यात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि वर्षो की गुलामी के बाद हमने जो आजादी पाई है उसमें पार्टी के पूर्ववर्ती नेतृत्व ने अपना योगदान दिया है उन अमिट हस्ताक्षरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा 75 वर्षों में देश के नवनिर्माण के लिए पार्टी ने अपना सर्वस्व बलिदान किया है। कई मौकों पर पार्टी के बड़े नेताओं ने अपनी जीवन आहुति दी है इतना ही नहीं आजादी के आंदोलन के दौरान पार्टी के गौरवमय इतिहास को भी हमने पढ़ा है 75 वर्षों में देश काफी कुछ बदल गया है परंतु देश को गढ़ने में जो योगदान पार्टी का रहा है उसे कभी भी कोई नकार नहीं सकता।
आज के आजादी गौरव यात्रा के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता,लालसाय मिंज सुरेश सोनी,अचिरांशु मिश्रा, रामबिहारी यादव,रामनारायण जयसवाल, विद्यानंद दुबे,प्रमोद ठाकुर, नीरज तिवारी, बृजेश मिश्रा,सुनील सिंह सिधमा, चंठु राम,संतोष सोनी, भुवनेश्वर सिंह, रामधनी दास,अंकुर गुप्ता, राहुल भारती,दयासागर सिंह,पंकज जयसवाल,सुरेश यादव,श्रीमती केंदी पैकरा राहुल बाबा, लक्ष्मण राम,सुरेश पन्ना,वीरेंद्र कुमार,दिनेश यादव दिलीप कुमार राजकुमार पन्नालाल, विट्ठल राम,सिया राम,प्रकाश,मनबोध साधन,प्रतिमा मिंज विदेश कुमार सनी कुमार,अमित कुमार अंकित कुमार,शकुंतला पैकरा,राजकुमारी पैकरा, नान, गुड्डू, व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।