बलरामपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 9 परिवारों को 36 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जारी आदेशानुसार तहसील सामरी के ग्राम राजेन्द्रपुर निवासी राजमणी उर्फ असरी पति लालगुरू, सामरी के ग्राम कुटकु निवासी श्यामदेव आत्मज जयनाथ, चांदो तहसील के ग्राम नवाडीहकला के अर्जुन नाग आत्मज बुधवा नाग, वाड्रफनगर तहसील के बेलसर निवासी चन्दन कोड़ाकू आत्मज रामराज कोड़ाकू, राजपुर के सिधमा निवासी धीरेन्द्र उर्फ करफू आत्मज जवारा उर्फु चैतन की मृत्यु नदी/नाले में डूबने से, सामरी के ग्राम जमीरा निवासी विजय कुमार पति स्व. मरियानुस बड़ा एवं मरियानुस बड़ा आत्मज लरंगुस बड़ा की मृत्यु आग में जलने से, कुसमी के भुलसीखुर्द निवासी दिनेष नगेसिया आत्मज रामप्रसाद नगेसिया की मृत्यु जहरीले सर्प के काटने एवं चांदो के सोनू आत्मज तरईया की मृत्यु कुएं में डूबने से होने पर उनके निकटतम परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत् 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।