छत्तीसगढ़बलरामपुर

एक सुत्रीय माँगो को लेकर सचिवों की अनिश्चित कालीन हड़ताल,,,पंचायतों में काम काज ठप्प…

राजपुर। जिले के पंचायत सचिव संघ प्रांतीय आह्वान पर राजपुर में सभी पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय माँग शासकीय करण को लेकर वन विभाग कार्यालय के सामने दिनांक 16 मार्च से दोबारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
     पंचायत सचिवों की हड़ताल में चले जाने से पंचायत के सभी कामकाज सहित सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है।    आपको बता दें कि पंचायत सचिव संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए थे इस दौरान सरकार के पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे के द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया था कि 6 मार्च बजट सत्र के दौरान शासकीय करण की घोषणा कर दी जाएगी इसके पश्चात इनका हड़ताल समाप्त हुआ था। परंतु बजट में इन्हें निराशा हाथ लगी जिसके बाद सचिव अपनी माँगो को लेकर पुनः काम बंद कलम बंद आह्वान कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।इस दौरान सचिव संघ के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र जायसवाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुनील तिवारी कृष्णानंद तिवारी,कपूर साय दिलीप जायसवाल डी डी मरावी अजय सांडिल्य मुकेश सोनी नोहर साय पवन साय शेखर कुजूर लालसाय प्रजापति श्रीमती मनोरमा सरोज आराधना अनिता फिलिसिता पन्ना प्रतिमा भगत सहित अन्य सचिव उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button