छत्तीसगढ़बलरामपुर

एनएच 343 में निर्माण प्रारंभ होने से उग्र ग्रामीणों ने आंदोलन किया स्थगित,,,की गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की अपील…

राजपुर।  जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर सड़क मरम्मत नहीं कराने पर दिनांक 6 दिसंबर को अलखडीहा चौक में प्रायोजित सड़क जाम एवं आन्दोलन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।
         ज्ञात हो की जनपद सदस्य नीरज तिवारी के सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नही होने मि स्थिति में  सड़क जाम कर आंदोलन की चेतावनी दी थी।परंतु 3 दिसम्बर से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया था जिसे देखते हुए जनपद सदस्य सहित ग्रामीणजनों ने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।
        गौर तलब है कि जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने  विभागीय अधिकारी राजस्व चेतन साहू एवं राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह को  ज्ञापन सौप बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर मरम्मत कार्य नहीं होने से परेशान जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के साथ ग्राम पंचायत अलखडीहा में दिनांक 06 दिसंबर को ग्राम पंचायत अलखडीहा में मुख्य सड़क जाम कर बृहद रूप से आन्दोलन किया जाना था।परंतु कार्य प्रारंभ होने की स्थिति में इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।


     अपकों बता दे कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग 343 राजपुर से रामानुजगंज जाने वाली सड़क जो राजपुर से बासेन तक अत्यंत जर्जर हो चुकी है जिसकी सुधार कार्य के लिए कार्य का टेंडर भी हो चुका है लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण पेंच रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका था जिसके लिए पिछले 2 माह पूर्व जनपद सदस्य नीरज तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा अलखडीहा मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया था ।जिसके बाद विभाग के अधिकारियों द्वारा  20 अक्टूबर 2021 से कार्य प्रारंभ करने का लिखित आश्वासन राजपुर एसडीएम के समक्ष दी थी।लेकिन विभाग के अधिकारी इतने लापरवाह हैं कि लिखित आश्वासन के बाद भी रिपेयरिंग कार्य प्रारंभ नही करा पाई थी जिससे ग्रामीण अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे। जिसके लिए दोबारा जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने राजपुर एसडीएम को दोबारा ज्ञापन सौंपकर उग्र आंदोलन की चेतावनी 1 दिसंबर को दी थी। जिसके बाद से राजपुर एसडीएम चेतन साहू ने अपने संज्ञान में लेते हुए तत्काल एनएच विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया था।

     जनपद सदस्य नीरज तिवारी के द्वारा 1 दिसंबर को ज्ञापन सौंपकर पुनः 6 दिसंबर को चक्का जाम करने की चेतावनी राजपुर एसडीएम चेतन साहू को दी थी जिसके बाद उनके पटाक्षेप के बाद दिनांक 3 दिसंबर से एनएच 343 मुख्य मार्ग का रिपेयरिंग का कार्य विभाग के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया था। जिसके बाद जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने राजपुर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर आगामी चक्का जाम करने के आंदोलन को स्थगित कर दिया एवं विभाग को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का अपिल किया है।
     एन एच 343 के एसडीओ एस एल टोप्पो ने बताया कि 2 पाट में टेंडर हुआ है अंबिकापुर से झिगों तक का 49 लाख  पेज रिपेयरिंग का टेंडर  हुआ है और झींगों से बासेन तक अलग टेंडर हुआ है पेच रिपेयरिंग का काम गुणवत्ता युक्त कार्य की जायेगी।

Related Articles

Back to top button