कोरियाछत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं एसपी ने नये जिले के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,सभा स्थल सहित रोड शो रूट का किया निरीक्षण…

मनेन्द्रगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के शुभारंभ अवसर पर मनेन्द्रगढ़ आगमन के मद्देनजर कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने आज यहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने जिला कलेक्ट्रेड एवं एसपी कार्यालय की तैयारियों का निरीक्षण किया।

उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूरा काम करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही आम सभा हेतु मंच एवं नागरिकों की बैठने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर व एसपी ने हेलीपेड का भी मुआयना किया। मुख्यमंत्री द्वारा रोड शो के रूट का भी निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर ओएसडी पीएस ध्रुव, ओएसडी पुलिस टी आर कोशिमा, एसडीएम मनेन्द्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर एसडीओपी रककेश कुर्रे,थाना प्रभारी सचिन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। समस्त तैयारियों के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की नई लेदरी स्थित हसदेव रेस्ट हाउस के सभाकक्ष में बैठक ली और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button