कोरियाछत्तीसगढ़

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दिव्यांग शिविर में दिव्यांग बच्चों का बढ़ाया उत्साह,शोसल मीडिया में हो रही सराहना

कोरिया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा के जिला भ्रमण के दौरान दिव्यांगजनों के आधार कार्ड की समस्या संज्ञान में आई। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इनके निराकरण के लिए कलेक्टर की पहल पर आज से खण्ड स्तरीय दिव्यांग शिविर शुरू हुए हैं। विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के मानस भवन में आज शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी दिव्यांगजनों की सहायता में अपनी अहम भूमिका निभाकर सेवाभावना का परिचय दिया। जिसकी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी सराहना की।

कलेक्टर शर्मा ने दिव्यांग लालो बाई और बच्ची राधिका के साथ शिविर का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने बड़ी ही आत्मीयता से शिविर में आये दिव्यांगजनों से बात की।शिविर में नवीन आधार कार्ड, पेंशन, यूडीआईडी, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आवेदन और सहायक उपकरण की सुविधा दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button