बलरामपुर

कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर-रामानुजगंज श्री सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रफुल्ल कुमार सोनवानी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेशमा बैरागी के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच के तहत् कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित समस्त छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि साक्षरता प्रत्येक मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य के अनुरूप ही समय सारणी बनाकर उसका कड़ाई से पालन करना चाहिए तभी लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थी जीवन मनुष्य के जीवन का वह काल है जिसमें वह विद्या ग्रहण करता है। यह उसके जीवन का स्वर्णिम काल होता है तथा इसी काल पर व्यक्ति का सम्पूर्ण भविष्य निर्भर करता है। एक अच्छे विद्यार्थी का पहला गुण अनुशासन होता है। वह अनुशासन में रह कर अपने माता-पिता, गुरूजनों क आदेश का पालन करते एक अनुशासित विद्यार्थी होने का कर्तव्य निभाता है। ये कर्तव्यनिष्ठा की उसके आग के मार्ग पर चलने के लिए प्रशस्त करती है। इसी क्रम में श्री सोनवानी ने पॉक्सो एक्ट, प्रथम सूचना रिपोर्ट, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, संविधान, कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका, नालसा हेल्पलाईन नम्बर 15100 तथा टोनही प्रताड़ना अधिनियम से संबंधित जानकारी सरल शब्दों में विस्तापूर्वक बताया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेशमा बैरागी के द्वारा बाल श्रम, बाल शिक्षा, बाल विवाह, राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही उपरोक्त संबंध में पॉम्पलेट भी वितरण किया गया। उक्त शिविर में स्कूल की शिक्षिका एवं पीएव्ही श्री रोशन कुमार ठाकुर और शेरखान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button