राजपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के जन्मदिवस पर बलरामपुर जिले के सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता के नेतृत्व मे विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो समुदाय के लोगो के बीच ग्राम बरियों पण्डोपारा मे केक काटकर मनाया।
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के जन्म दिवस पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में बरियों के पंडो पारा में पंडो समुदाय के बीच केक काटकर लोगो में कंबल और मास्क का वितरण कर किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि गौरीशंकर अग्रवाल एवं अध्यक्षता कमला राम ने की।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुन्ना लाल चौधरी शशि कला भगत शुभम सोनी रविशंकर टेकाम रामशंकर बृजपाल शिवचरण राम राधाकृष्णन जायसवाल शिवनारायण सतीश जायसवाल मोहन राम व बच्चू राम मुरारी श्रीवास्तव बीरेंद्र श्रीवास्तव दशरथ टेकाम सहित पंडो जनजाति के महिला पुरुष उपस्थित थे।