राजपुर। जनपद पंचायत राजपुर के सुदूरवर्ती ग्राम कोदौरा में जिला पंचायत सदस्य निधि से उर्सुलाइन उत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण जोगीमुंडा कोदौरा में सांस्कृतिक मंच के भूमि पूजन का कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि इस तरह के छोटे निर्माण कार्यों के माध्यम से क्षेत्र में विकास प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से होता है। विकास कार्य में बड़े विकास कार्य जनता को सीधे दिखते और प्रभावित करते हैं परंतु इस तरह के विकास कार्य कम लागत से तैयार होते हैं परंतु सीधे जनता के सरोकारों से जुड़े होते हैं। सांस्कृतिक मंच के निर्माण से क्षेत्र के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का कई मौकों पर अवसर मिलेगा इसके साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जो निधि उपलब्ध कराई जा रही है उस के माध्यम से भी भविष्य में भिन्न-भिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे।समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेलकूद के आयोजन भी होंगे जिससे लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अलावा शारीरिक क्षमता को भी प्रदर्शन के लिए एक बेहतर मंच उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अनीता लालसाय मिंज ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए मंच निर्माण के लिए निधि उपलब्ध कराना क्षेत्रीय विकास के लिए प्राथमिकता में थी जिसे पूरा करने से स्वयं में हर्षित हूँ।क्षेत्र के बालक बालिकाओं को यहां अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
लघु वनोपज संघ के जिला अध्यक्ष लालसाय मिंज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार इन योजनाओं को धरातल पर लाकर विकास के लिए प्रतिबद्ध है सब की क्षमताएं अलग-अलग हैं जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र में जो भी कार्य किए हैं उनसे क्षेत्र की जनता को लाभ होगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता इस तरह के कामों से भी मदद मिलेगी और स्थानीय लोगों को लाभ होगा क्षेत्रीय हितों की पूर्ति होगी।
इस अवसर पर आभार प्रदर्शन सेक्टर प्रभारी विनोद रस्तोगी ने किया।
कार्यक्रम में इस अवसर पर जनपद सदस्य दीपचंद तिर्की,सिस्टर सुषमा किंडो, सिस्टर दीपमाला,अलफोंस लकड़ा अनुपम बच्चन लकड़ा,संदीप डोमिनिक,सरिता,प्रमिला,ममता, प्रियंका,अजीत गुप्ता,रामप्रसाद सिंह,झमन लाल तथा कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित थे।