छत्तीसगढ़बलरामपुर

कोरोना टीकाकरण विशेष महाअभियान का शुभारंभ,,,शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकृत करने लगातार प्रयास जारी…

अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। ज़िला प्रशासन बलरामपुर के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम व इससे बचाव का प्रयास करते हुए संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच 27 नवंबर दिन शनिवार  को जिले में एक बार फिर से  कोरोना टीकाकरण विशेष महाअभियान का शुभारम्भ कुसमी में आज नगर भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया गया ।अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जा सके, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है। महाअभियान का शहरी क्षेत्र में भी विभिन्ना माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बसंत सिंह  के मार्गदर्शन में  विभाग द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकृत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में एक दिवसीय टीकाकरण विशेष महाअभियान कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग और राजस्व विभाग के समन्वय से किया गया।


जिले में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने तथा लोगों को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। गांव-गांव में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। जिन लोगों ने टीका का पहला डोज ले लिया है, उनसे अपनी बारी आने पर दूसरी खुराक भी अनिवार्य रूप से लेने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में जिले में एक बार पुनः कोरोना टीकाकरण विशेष महाअभियान चलाई जा रही है। इस अभियान में मुख्य रूप से नगर पंचयात अध्यक्ष गोवर्धन भगत जी,जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह जी,एसडीएम कुसमी, जनपद पंचयात मुख्यकार्यपालन अधिकारी रणवीर साय जी,विधायक प्रतिनिधि राशिद आलम जी,Sdop रितेश जी,महिला बाल विकास से फुलजेंसिया कुजूरजी,प्राचार्य राजेंद्र भगत जी,स्वस्थ विभाग के साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button