बलरामपुर जिले में कोविड संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा चक्र बनाने के संकल्प के साथ जिले में कोविड टीकाकरण का द्वितीय डोज महाअभियान 05 मार्च को देर शाम तक चला जिसमें 90 हजार 416 लोगों को टीकाकरण किया गया। इस द्वितीय डोज महाअभियान में स्वास्थ्य अमले द्वारा सुबह-सुबह ही टीकाकरण दल द्वारा अपने गंतव्य पहुंचकर टीकाकरण की शुरूआत की गई।
कोविड टीकाकरण द्वितीय डोज महाअभियान में जिले के 90 हजार 416 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें द्वितीय डोज 88 हजार 624 तथा 1 हजार 792 लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाया गया। विकासखण्ड बलरामपुर 12 हजार 174 द्वितीय डोज एवं 537 बूस्टर, विकासखण्ड कुसमी में 7 हजार 638 लोगों को द्वितीय डोज एवं 1 को बूस्टर डोज, विकासखण्ड राजपुर में 7 हजार 447 लोगों को द्वितीय एवं 510 को बूस्टर, विकासखण्ड रामानुजगंज में 14 हजार 400 लोगों को द्वितीय एवं 168 को बूस्टर, विकासखण्ड शंकरगढ़ में 16 हजार 404 लोगों को द्वितीय एवं 448 को बूस्टर तथा विकासखण्ड वाड्रफनगर में 30 हजार 561 लोगों को द्वितीय एवं 128 लोगों को बूस्टर डोज की टीकाकरण किया गया।
वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का काम किया। वैक्सीन आपूर्ति व वैक्सीनेटर की व्यवस्था तथा टीकाकरण के निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा। वहीं विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, महिला बाल विकास विभाग व बिहान के अमले ने लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने का कार्य किया।