कोरिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित हुए लोगो के चेहरे खुशी से खिले हुए थे और वे पुलिस विभाग को कोटि कोटि धन्यवाद दे रहे थे। इसका कारण उनका गुम हुआ मोबाईल जिसे वे पाने की आशा छोड़ चुके थे वह साक्षात उनके हाथों में था ।
आप को बता दें कि जिला कोरिया में पुलिस विभाग द्वारा गुम हुए मोबाईलों को खोजने का अभियान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के दिशा निर्देशन में सायबर सेल द्वारा लगतार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सायबर सेल के द्वारा जिला कोरिया के साथ साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों एवं सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के जिलो से भी गुमे हुए मोबाईल कुल 51 नग कीमती लगभग सात लाख रूपये का रिकवर किया गया । जिनका वितरण आज पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा मोबाइल मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर सुपुर्द किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा गया कि जब से वह स्थानांतरण पर इस जिले में आये है तभी से लोगो के गुम हुए मोबाईल को खोजने के लिए अभियान छेड़ रखा है। गुम मोबाईलों को खोजने के लिए उनके द्वारा टीम गठित कर दूसरे जिलों में भी भेजी गई जिनके द्वारा मोबाईल बरामद किये गये । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा । कोरिया पुलिस जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है । अपने उदबोधन में पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगो को सायबर अपराध से बचने की सलाह भी देते हुए यह हिदायत भी दी गई कि यदि किसी व्यक्ति को कोई मोबाईल गिरा हुआ मिलता है तो वह उसे तुरंत पास के थाने में ले जाकर जमा करवाये साथ ही बिना बिल के कोई भी मोबाईल ना खरीदे। जिला कोरिया एवं अन्य जिलो से मोबाईल खोजने में साईबल सेल से प्रआर सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, आर. राघवेन्द्र पुरी, आर. अरविंद कौल, आर. प्रिस राय, आर. पुष्कल सिन्हा की उल्लेखनीय भूमिका रही।