राजपुर। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने क्षेत्र के ग्रामीणों की मांगों पर शिक्षा व जनजातिय कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर विभिन्न कार्यो के लिए स्वीकृति की मांग की है।
जिला बलरामपुर के आदिवासियों ग्रामीणों के मांगो को स्वीकृति प्रदान करने हेतु जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मरकाम ने शिक्षा व जनजातीय मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि जिला बलरामपुर मे क्षेत्र भ्रमण के दौरान आदिवासियों ग्रामीणों ने निम्नलिखित मांगे की हैं जिसमें ब्लॉक राजपुर जिला बलरामपुर में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण के लिए राशि लगभग 20 लाख रूपये,ग्राम बरियों के हाईस्कूल मे आदिवासी प्री मेट्रीक छात्रावास भवन निर्माण हेतु राशि 50 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कुन्दीकला के हाईस्कूल मे आदिवासी प्री मेट्रीक छात्रावास हेतु राशि 50 लाख रूपये,
ब्लॉक राजपुर में ST, SC, OBC के लिए पीएससी,व्यापम SSC की परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना हेतु 25 लाख रूपये,पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम बाटीडांड में अहाता निर्माण के लिए राशि लगभग 5 लाख रूपये,प्राथमिक शाला घुटरापारा नवकी ब्लॉक राजपुर मे अहाता निर्माण के लिए राशि 5 लाख रूपये,प्राथमिक शाला नवकी ब्लॉक राजपुर मे अहाता निर्माण के लिए राशि 5 लाख रूपये स्वीकृति की जाए।उन्होंने शिक्षा व जनजातीय मंत्री से निवेदन किया है कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए इन मांगों को स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करे।