न्यूजडेस्क राजपुर- चैत्र नवरात्रि के मौके पर ग्राम पंचायत बघिमा में स्थित मां चंद्रघंटा मंदिर में नवयुवक पूजा समिति द्वारा लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और मंदिर को नए स्वरूप में सजाया गया है। प्रतिदिन पूजा पाठ के लिए यहां दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं और मंदिर में आस्था की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। श्री राम जानकी की भव्य शोभायात्रा के बाद यहां नवयुवक समिति द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
चैत्र रामनवमी में इस साल कोविड-19 का प्रभाव कम होने के बाद लोगों में पूजा पाठ के लिए विशेष आस्था देखने को मिल रही है और लोग घरों से निकल रहे हैं। शाम की आरती हो या फिर दिन में पूजा पाठ हर समय मंदिर में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है और नवयुवक समिति के सदस्य गण भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष देव धरन शांडिल्य विष्णु अग्रवाल नरेंद्र जायसवाल दशरथ दास अनुक शांडिल्य रामप्रकाश राजू बेहरा राजिंदर श्याम सुंदर पावले भजन राम नारायण राम धनीराम चंदू राम विजय रवि नाथ बाबूलाल श्रीवास्तव गुल्ला श्रीवास्तव छोटू गुप्ता लखपति गोलू श्रीवास्तव गोलू अग्रवाल आशु धीरसाय रजिंदर नंदलाल तथा सभी समिति के सारे सदस्यों ने भरपूर मेहनत कर आयोजन को सफल बनाया।