छत्तीसगढ़िया ओलंपिक ग्राम पंचायत स्तर का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में मनेन्द्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह हुवे शामिल,जनपद अध्यक्ष ने कार्यक्रम के बाद विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया दौरा
एमसीबी। छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति और छत्तीसगढ़िया बोली भाषा त्योहारों को लेकर के जन-जन के बीच में जीवन्तता के साथ आए हैं। उक्त बातें मनेन्द्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर ने ग्राम पंचायत महाई में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के दौरान कही
वहीं जनपद अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ऐसे खेल कूद को जिसे लोग भूल चुके थे जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता के धरोहर के रूप में जाने जाते रहे हैं. उन खेलों को राज्य स्तर पर आयोजित करवा रहे हैं। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो चुका है यह खेल प्रतिस्पर्धा ग्राम पंचायत स्तर में उसके बाद विभिन्न जोन स्तरों में उसके बाद जिला स्तर में उसके बाद संभाग स्तर में और अंत में राज्य स्तर में आयोजन होना है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रथम पड़ाव ग्राम पंचायत स्तर में विगत 6 दिनों से चले आ रहे खेलकूद प्रतिस्पर्धा का आज अंतिम दिन था। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंच कर भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के भरतपुर सोनहत विधानसभा अध्यक्ष मोती सिंह, भरतपुर सोनहत विधान सभा के महासचिव डॉक्टर शेष तिवारी,दीपक,पंकज ,राजकुमार, चरकू, छत्रपति, सुनील, पीटीआई गोपाल सिंह राजीव युवा मितान के अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सदस्य गण ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव स्कूल के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं और ग्रामीण जन इस कार्यक्रम को सफल बनवाने के लिए बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिए।