छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में रामानुजगंज विधानसभा के बृहस्पति सिंह भी हुए शामिल
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घेल की अध्यक्षता में रायपुर में छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सहित सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना पाल के अध्यक्ष विधायक बृहस्पत सिंह भी सम्मिलित हुए बैठक में जहां किसानों के खेतों की परिपक्व इमारती लकड़ी काटने की प्रक्रिया को सरल करने का निर्णय लिया गया वहीं भूमि अधिकार पत्र आदिवासी के साथ-साथ एसटी एससी ओबीसी सामान्य वर्ग को भी देने का निर्णय लिया गया। वहीं विधायक ने बैठक में पंडो अगरिया व नगेसिया जाति के लोगों का आदिवासी का प्रमाण पत्र दिलाए जाने की मांग की,
वहीं मुसलमान धर्म के जुलाहा मोमिन धुनिया व कोयरी अहीर सहित अन्य जाति के लोगों को ओबीसी का प्रमाण पत्र दिए जाने की मांग की। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार किए जाने की बात कही। विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य है जो प्रदेश की जनता के हित में इस प्रकार से फैसले ले रही है। बैठक में लिए गए
फैसले की जानकारी देते हुए विधायक बृहस्पति सिंह ने बताया कि किसानों के खेतों में पहले इमारती पेड़ जो परिपक्व हो चुके हैं उन्हें काटने के लिए कलेक्टर से अनुमति लिए जाने की आवश्यकता पड़ती थी जिसे सरलीकरण करते हुए और इसकी अनुमति एसडीएम भी दे सकेंगे जिन्हें 60दिन के अंदर अनुमति राशिदेना निर्धारित किया गया है
श्री सिंह ने बताया कि परिपक्व इमारती पेड़ का परीक्षण वन विभाग की टीम एवं राजस्व विभाग की टीम करेगी जिसे काटने के बाद सेल डिपो ले जाया जाएगा जहां ओपन नीलामी होगी नीलामी के बाद पैसा किसान के खाते में डाल दिया जाएगा बैठक में निर्णय लिया गया कि पहले जहां आदिवासियों को भूमि अधिकार पत्र २००५ तक दिया
जाता है वहीं अब एसटी एससी ओबीसी सामान्य वर्ग के भी लोगों को जो 2005से काबिज हैं उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा श्री सिंह ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र नगर पालिका क्षेत्र में भी अब व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र दिए जाएंगे जिससे इसका लाभ उन लोगों को भी मिल सकेगा जो वर्षों से काबिज है एवं घर बनाकर रह रहे हैं।
पंडो अगरिया नगेसिया का बने आदिवासी का प्रमाण पत्र
बैठक में विधायक ने कहा कि पंडो अगरिया नगेसिया जाति के लोगों का आदिवासी का प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है इन जाति के लोगों का आदिवासी का प्रमाण पत्र बन सके इसके लिए प्रक्रिया को सरलीकरण किए जाने की आवश्यकता है विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने भी हामी भरी।
मुसलमान जाति के लोगों को भी मिले पिछड़ा वर्ग का लाभ |
विधायक ने बैठक में यह बात प्रमुखता से उठाया कि मुसलमान जुलाहा
मोमिन धुनिया का पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र बनना चाहिए वहीं कोयरी
अहीर अन्य जातियों का भी पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र की प्रक्रिया
सरलीकरण किए जाने की आवश्यकता है।
सरगुजा संभाग के भी छात्रों को मिलेगा बस्तर के समान प्रतियोगी की परीक्षाओं के लिए कोचिंग का लाभ
विधायक ने बताया कि जिस प्रकार से बस्तर के छात्रों को शासन की ओर से कैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाती है उसी प्रकार से सरगुजा संभाग के भी छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कराई जाएगी।