छत्तीसगढ़बलरामपुर

छेरछेरा पर्व पर भाजयुमो ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार से माँगा रोजगार,,,कहा भूपेश सरकार युवाओं को छलने का काम किया है…

दुर्गेश गुप्ता

कुसमी। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू जी के प्रदेशव्यापी आह्वाहन पर जिलाध्यक्ष विकेश साहू के निर्देशानुसार कुसमी में मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा ने लोकपर्व छेरछेरा के अवसर पर प्रदेश काँग्रेस सरकार के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल से घोषणा पत्र की छायाप्रति के साथ छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मांगा।


      युवा मोर्चा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस 2018 विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र घर घर रोजगार हर घर रोजगार और बेरोजगारों को 2500/- रुपये महीना भत्ता देने की बात अपने घोषणापत्र के माध्यम से कही थी और सरकार में आने के बाद आज 3 साल हो गए पर अब तक युवाओं को कोई रोजगार नही मिला। इधर प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार तो नही दे पाई पर लोगो से उनके रोजगार को छिनने का कुत्सिक प्रयास जरूर किया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ये बोलते हैं की हमने 2500/- बेरोजगारी भत्ता देने जैसी कोई बात नही बोली जो कि बिल्कुल गलत व निंदनीय है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार घोषणापत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवाओं को किये झूठे वादों से छलने का कार्य किया है। उक्त विषयों को लेकर युवा मोर्चा ने कोविड 19 को ध्यान में रखते हुवे मास्क व शोसल डिस्टेन्स का पालन करते हुवे आज लोकपर्व छेरछेरा के अवसर पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है।
      कार्यक्रम में मुख्यरूप से युवा मोर्चा के जिला सह प्रभारी अंकुश सिंह, दिलीप गुप्ता जी, जिला उपाध्यक्ष राजा गुप्ता, जिला मंत्री दीपक भगत, नवीन सिंह, अमर गुप्ता, अरुण यादव, हरिशंकर सोनी, राहुल गुप्ता, रितिक गुप्ता, दीपक सिंह, राहुल सिंह, राज सिंह, लल्लू यादव, धीरज गुप्ता, विकेश, रोहित आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button