छत्तीसगढ़बलरामपुर

जमीन रजिस्ट्री के लिए जिले के लोगों को अब नहीं जाना पड़ेगा अम्बिकापुर,,,दोनों विधायकों एवं कलेक्टर के प्रयास से जिले में पंजीयन कार्यालय खोलने की मिली स्वीकृति…

बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पंजीयन कार्यालय नहीं होने पर लोगों को जमीन खरीदी पश्चात् पंजीयन हेतु जिला सरगुजा अम्बिकापुर जाना पड़ता था। जिले के संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिंतामणी महाराज, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह तथा कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के अथक प्रयास से जिला मुख्यालय बलरामपुर में पंजीयन कार्यालय खुलने की अधिसूचना राज्य शासन द्वारा जारी की गई है। पंजीयन कार्यालय के खुलने से जमीन रजिस्ट्री के लिए लोगों को अम्बिकापुर नहीं जाना पड़ेगा और भूमि के पंजीयन होने से जिले को राजस्व की भी प्राप्ति होगी।
कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने बताया कि पंजीयन कार्यालय हेतु भवन का चयन कर पंजीयन कार्य शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button