जिला न्यायाधीश की कार को बाइक ने मारी टक्कर, घटना के दौरान कार में मौजूद थे जिला एवं सत्र न्यायाधीश।
बलरामपुर जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी अपने वाहन में रामानुजगंज से वाड्रफनगर की तरफ जा रहे थे रामानुजगंज वाड्रफनगर मार्ग पर लरंगसाय चौक में तेज रफ्तार में सामने के तरफ से आ रहे बाइक ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कार को टक्कर मार दी इस दूर्घटना के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सुरक्षाकर्मी भी कार में मौजूद थे हालांकि किसी को चोट नहीं आई. न्यायाधीश के शासकीय कार के सामने का नंबर प्लेट टूट गया.
जिला जज ने दिखाई दरियादिली
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी ने युवक को माफ कर दिया जज ने कहा कि युवक पर किसी तरह की कानूनी कार्यवाही या FIR दर्ज होता है तो आगे भविष्य खराब हो सकता है. न्यायाधीश ने अपने सुरक्षाकर्मियों को भी युवक पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करने के निर्देश दिए और युवक को वहां से जाने दिया.
युवक ने मांगी माफी
घटना के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश की दरियादिली देखते हुए बाइक सवार युवक ने न्यायाधीश से माफी मांगी, युवक ग्राम पंचायत त्रिकुंडा का रहने वाला है. अभी पढ़ाई कर रहा है. युवक के उपर अगर किसी तरह की कानूनी कार्यवाही होती तो उसका भविष्य हो सकता था खराब. युवक ने आगे कभी भी तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाने की बात कही.